BOKARO NEWS : मालगाड़ी से कटकर अधेड़ की मौत, कपड़े से हुई शव की शिनाख्त

बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे गैरमजरुआ गांव के समीप रेलवे लाइन पर 58 वर्षीय महेंद्र राम की कटकर मौत हो गई.

By Nitish kumar | October 18, 2024 3:19 PM
an image



BOKARO NEWS: बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड मार्ग पर शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे हजारी पंचायत अंतर्गत गैरमजरुआ गांव के समीप रेलवे लाइन पर 58 वर्षीय महेंद्र राम की कटकर मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे महेंद्र राम रेलवे लाइन के किनारे शौच करने के लिए गये थे. इसी क्रम में उक्त रेलखंड के अप एवं डाऊन दोनों लाइन पर एक मालगाड़ी और एक चार बोगी का इंस्पेक्शन रेल गुज़र रही थी, जिसकी चपेट में आकर मालगाड़ी से पोल संख्या 44/31 एवं 44/33 के बीच कटकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शव की शिनाख्त उसके कपड़े से किये.

घटना के बाद गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया है. मृतक का एक ही पुत्र मुकेश राम है जो कि मुंबई में कार्यरत है. इसके अलावा मृतक अपने पीछे छह पुत्री एवं पत्नी छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर हजारी पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, गब्बर राम, शंभू राम, सुंदरलाल राम, राजेन्द्र राम सहित गोमिया जीआरपी थाना प्रभारी भीम राम, गोमिया थाना के अवर निरीक्षक मनीष कुमार अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर तेनुघाट शव का पोस्टमार्टम करवाने भेज दिया है.

Also Read : BOKARO NEWS: वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version