झारखंड के गोड्डा में प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर दे दी जान, पसरा मातम

झारखंड के गोड्डा जिले में प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर जान दे दी. इससे गांव में मातम पसरा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शवों को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया.

By Guru Swarup Mishra | April 26, 2024 9:51 PM
an image

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर जान दे दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मुश्किल से ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव की है. मृत प्रेमी युगल बढौना गांव के रहनेवाले थे. ये नगर थाना क्षेत्र में आता है. प्रेमी का नाम सन्नी कुमार (16 वर्ष) पिता भरत दास बताया जा रहा है, जबकि प्रेमिका का नाम बंधना कुमारी (पिता प्रमोद दास) है. देर शाम प्रेमी युगल ने नदी के किनारे जाकर डूबने का फैसला लिया और एक साथ नदी में छलांग लगा दी.

काफी मुश्किल से निकाला गया शव
बड़ी मुश्किल से दोनों के शवों को नदी से निकाला गया. बताया जाता है कि नदी तकरीबन 20-25 फीट गड्ढा है. वहां सालोंभर पानी रहता है. यहां पहले भी डूबने से बच्ची की मौत हो चुकी है. जेसीबी आदि से खुदायी के कारण वह कुंड का रूप ले चुका है. नगर थाना के गश्ती वाहन में शामिल पुलिस कर्मी के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. साथ ही पुलिस के गश्ती वाहन से ही लड़की के शव को अस्पताल तक पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचे किशोर के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. मृतक की मां बेटे के शव को देखकर फफक-फफक रो रही थी.

ALSO READ: मछिया सिमरडा में शादी समारोह के दौरान गोलीकांड मामले में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

दोनों के माता-पिता शादी कराने को नहीं थे राजी
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों ने एक दूसरे से शादी का प्रस्ताव अपने परिजनों के समक्ष दिया था, लेकिन लड़के की कम उम्र होने की वजह से माता-पिता ज्यादा उम्र की लड़की से शादी कराने को तैयार नही थे. इसको लेकर दोनों के घरों में कहासुनी होती थी. आशंका जतायी जा रही है कि बात नहीं बनता देख दोनों ने सुसाइड का रास्ता चुना. घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. गोड्डा पुलिस जांच में जुटी है.

ALSO READ: पत्नी के हत्यारोपी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version