Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई. मौसम खराब हो जाने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि पेड़ गिरने से 6 घायल हो गये हैं जबकि 2 लोगों की जान गई है. कई इमारतों को नुकसान पहुंचा जिससे 17 लोग घायल हुए हैं.
दिल्ली यातायात पुलिस ने जनकपुरी बी-2 में एक बड़े पेड़ के टूटने की जानकारी दी. पुलिस ने सड़क अवरुद्ध होने के मद्देनजर धरम मार्ग और जनकपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. यात्रियों से इन रास्तों का यूज करने से बचने को कहा गया. तेज हवाओं की वजह से शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई.
6 injured and 2 dead due to tree uprooting in Delhi. 17 injured due to damage to buildings: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 11, 2024
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
इस बीच खबर है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली नौ उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा. दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया. मौसम विभाग की मानें तो, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैंऔर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
शुक्रवार देर शाम मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी. विभाग की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई जिसमें कहा गया कि दिल्ली के लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, साथ हीं अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. अनावश्यक यात्रा से बचें. यही नहीं आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने को लेकर भी एडवाइजरी में बात की.
Read Also : Weather Forecast: दिल्ली में होगी बारिश, बिहार-झारखंड में गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बारिश
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने जो बताया उसके अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से दिल्ली में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश देखने को मिली. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम