इस बार का दिल्ली चुनाव काफी अहम है, क्योंकि बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने वोटर्स से कई लुभावने वादे किए हैं. अब देखना यह है कि इन पार्टियों के प्रचार का कितना असर हुआ है और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं।
दिल्ली चुनाव के नतीजे कहां और कैसे देखें?
मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे, उसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती होगी। दोपहर 12 बजे तक परिणाम की स्थिति साफ हो सकती है. चुनावों के लाइव नतीजे आप चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in और results.eci.gov.in पर देख सकते हैं इसके अलावा आप प्रभात खबर के वेबसाइट (https://www.prabhatkhabar.com)पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लाइव रिजल्ट देखे जा सकते हैं. चुनावों से जुड़े लाइव अपडेट हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.
दिल्ली में बनाए गए 19 मतगणना केंद्र
- नॉर्थ दिल्ली के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 केंद्र
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 केंद्र
- नई दिल्ली के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 केंद्र
- शाहदरा और साउथ दिल्ली के 5-5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1-1 केंद्र बनाया गया है
यह भी पढ़ें.. 2% भी वोटों का हुआ बिखराव तो बदल जाएगी दिल्ली की सरकार? क्या है इसके मायने
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: एग्जिट पोल नहीं कांग्रेस का प्रदर्शन तय करेगा कौन बनेगा दिल्ली का सरताज
यह भी पढ़ें.. AAP: विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के पीछे आप की मंशा पर उठ रहे सवाल