इमारत में आग लगने से 27 लोगों की हुई थी मौत
डीजीपी समीर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हुए अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई, जिनके शव को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने निकाल एसएचएम अस्पताल भिजवाया था.
फायर विभाग से नहीं ली गई NOC
डीजीपी के मुताबिक इस इमारत में ना कोई अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाए गए थे और न ही फायर विभाग से कोई NOC ली गई थी. वहीं, इमारत के अंदर और बाहर जाने के लिए एक छोटी सीढ़ी बनाई गई थी, जिसके कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
Also Read: Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग में बिहार की तीन महिलाएं लापता
हादसे के बाद से आरोपी था फरार
मुंडका स्थित इमारत में लगी आग के बाद आरोपी मनीष लकड़ा फरार था, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस आरोपी मनीष की तलाश में जुटी थी. वहीं, डीजीपी ने बताया कि आरोपी और कंपनी मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
अग्निकांड में 27 लोग लापता
दिल्ली के डीजीपी समीर शर्मा ने बताया कि इमारत में सीसीटीवी और 4-जी राउटर बनाने की कंपनी चलती थी, जहां मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. 27 लोग लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों के परिजन का जमावड़ा लग गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो इस इमारत में संचालित कंपनी में 250-300 लोग रोज काम करने पहुंचते थे, जिन्हें कंपनी की तरफ से पहचान पत्र तक नहीं दिया गया था. साथ ही कंपनी ने ESI, PF जैसा कोई रूल भी फॉलो नहीं किया.