दिल्ली शराब नीति से हुए मनी ट्रेल पर AAP की ‘विस्फोटक PC’, पढ़ें आतिशी-सौरव ने क्या-क्या कहा

AAP on Delhi Liquor Policy : दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की थी कि दिल्ली शराब नीति से हुए मनी कंट्रोल पर वह सुबह 10 बजे एक विस्फोटक प्रेस वार्ता आयोजित करेंगी. आइए पढ़ते है कि उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान क्या-क्या कहा...

By Aditya kumar | March 23, 2024 1:10 PM
an image

AAP on Delhi Excise Policy : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कथित शराब घोटाला मामले में हुई इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में दिल्ली की मंत्री आतिशी और नेता सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया. अब आतिशी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की थी कि दिल्ली शराब नीति से हुए मनी ट्रेल पर AAP सुबह 10 बजे एक विस्फोटक प्रेस वार्ता आयोजित करेंगी. आइए पढ़ते है कि उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान क्या-क्या कहा…

AAP की प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

  • दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि इस कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले में पिछले दो साल से केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है, लेकिन एक सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे है कि आखिर मनी ट्रेल कहां है ? पैसा कहां गया?
  • साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई रकम बरामद नहीं हुई है.
  • उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दो दिन पहले केवल एक व्यक्ति शरत चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वह अरबिंदो फार्मा के मालिक हैं…उन्हें 9 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
  • आतिशी ने कहा कि उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिले या बात नहीं की और उनका AAP से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनका बयान भी महीनों जेल में बिताने के बाद बदल गया.
  • जेल जाने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे उत्पाद नीति मामले पर बात की है. आतिशी ने दावा किया कि उनके इतना कहते ही उन्हें जमानत दे दी गई. लेकिन हमारा सवाल है कि पैसा कहां है?
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version