पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुकरेजा अस्पताल, राजौरी उद्यान से शाम 4.40 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति संदीप भारद्वाज पुत्र नरेश भारद्वाज आर/0 बी 10/15, राजौरी उद्यान दिल्ली उम्र 55 वर्ष को निवास पर फांसी के कारण मृत लाया गया है. अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया है. उन्हें अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारद्वाज के निधन पर दुख जताया और संवेदना व्यक्त की.
घटना पर शोक जताते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज के दिल्ली में आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को उनके पवित्र चरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं और पूरी पार्टी उनके परिवार के सदस्यों के साथ इस कठिन समय में खड़ी है. अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही कानून के अनुसार की जा रही है.
विशेष रूप से यह घटना एमसीडी चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुई है , जो 4 दिसंबर को होने वाली है, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी. भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के 250-250 वैध उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के तीन नामांकन रद्द हुए, कांग्रेस सिर्फ 247 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के चुनाव भाजपा के बीच दोतरफा मुकाबले के रूप में आकार ले रहे हैं, जिसके पास वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक बागडोर है, और AAP, जो राज्य में सत्ता में है.