AAP के एकमात्र विधायक को मिली विधानसभा में एंट्री, क्यों हो रही चर्चा?

Amanatullah Khan in Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को निलंबित कर दिया था. आज सदन में सिर्फ एक विधायक को ही एंट्री मिली है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 27, 2025 3:34 PM
an image

Amanatullah Khan in Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में पिछले की दिनों से बवाल मचा हुआ है. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया गया. हालांकि, इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा में एंट्री दी गई, क्योंकि वह सत्र के दूसरे दिन उपस्थित नहीं थे और इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई थी.अमानतुल्लाह खान ने विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले कहा, “मैं अकेला इन सब पर भारी पड़ूंगा.” जबकि बाकी के निलंबित विधायक विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

आतिशी ने जाहिर की नाराजगी

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम(AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है. आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता. संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं. आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है.”

डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने दिया जवाब

दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “…10 साल तक तो (दिल्ली में)कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने उपराज्यपाल के भाषण पर जो शोर मचाया या विरोध किया वह भी पहली बार हुआ है. विपक्ष सदन में जितना चाहे शोर मचाए लेकिन जब राष्ट्रपति या उपराज्यपाल का भाषण चल रहा हो तो उस दौरान शोर मचाने की अनुमति नहीं होती। एक तरह से यह बहुत बड़ा अपराध है. मैं उनसे(विपक्ष) अपेक्षा करता हूं कि वे आगे से ऐसा नहीं करेंगे.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version