बिहार के इन दो नेताओं में से किसी को मिल सकती है दिल्ली की कमान? चर्चा तेज

Delhi CM: दिल्ली में इस बार बीजेपी किसी बिहारी चेहरे पर दांव खेल सकती है. आइए आज आपको उन नामों के बारे में बताते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | February 17, 2025 9:23 AM
an image

Delhi CM: दिल्ली में चुनाव समाप्त हो गए लेकिन सरकार का गठन अभी तक नहीं हुआ है. दिल्ली के नए सीएम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार किसी बिहारी को दिल्ली की कमान दे सकती है. इन दिनों कुछ नाम चर्चा में भी है जिनमें पंकज सिंह और अभय वर्मा का नाम सबसे आगे है.

अभय वर्मा और पंकज सिंह नाम आगे

लक्ष्मी नगर सीट से विधायक अभय वर्मा और विकासपुरी से विधायक पंकज सिंह का नाम भी सीएम रेस में बना हुआ है. दोनों ही नेता का नाता बिहार से है. अभय वर्मा मिथिला से वहीं पंकज सिंह बक्सर जिले के रहने वाले हैं. बीजेपी इस बार पूर्वांचल वोटर्स को ध्यान में रखकर सीएम के नाम की घोषणा कर सकती है.

बिहारी सीएम का क्यों लग रहा कयास

दिल्ली में जीत के बाद अब बीजेपी की नजर बिहार पर है. दिल्ली में इस बार बिहारी वोटर्स ने बीजेपी को भरपूर सहयोग किया है. बिहारी बहुल कई सीटों पर पार्टी को फायदा मिला है. अब बीजेपी दिल्ली के सहारे बिहार साधन चाहती है. यही कारण है कि दोनों ही नेताओं पर सभी की निगाहें टिकी हैं. अभय वर्मा कायस्त जाति से आते हैं और पंकज सिंह राजपुत जाति से. अब अगर दिल्ली में बीजेपी कोई बिहारी फेस सामने कर देती है तो इसका फायदा आगामी बिहार चुनाव में मिल सकता है. ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी सीएम नहीं तो डिप्टी सीएम जरूर किसी बिहारी चेहरे को बनाएगी.

इसके अलावा जिन नामों पर चर्चा है उसमें रेखा गुप्ता, शिखा राय,विजेंदर गुप्ता और प्रवेश लाल वर्मा शामिल हैं. कयास लगाया जा रहा है कि दो दिनों के अंदर ही दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version