दिल्‍ली के सभी राशनकार्ड धारकों को दो माह का राशन मुफ्त, टैक्सी और ऑटो चालकों को मिलेंगे 5000 रुपये

Arvind kejriwal, Free ration, Taxi driver, Auto driver : नयी दिल्ली : मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली में सभी राशनकार्ड धारकों को दो माह का राशन मुफ्त दिया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से दिल्‍ली के करीब 72 लाख कार्डधारी लाभान्वित होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2021 7:59 PM
an image

नयी दिल्ली : मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली में सभी राशनकार्ड धारकों को दो माह का राशन मुफ्त दिया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा से दिल्‍ली के करीब 72 लाख कार्डधारी लाभान्वित होंगे.

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के सभी टैक्‍सी और ऑटो रिक्‍शा चालकों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे.https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1389480671127560192

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दो माह तक चलने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद दिल्‍ली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान राशनकार्डधारको और टैक्‍सी और ऑटो रिक्‍शा चालकों को जीवनयापन के लिए यह सुविधा दी है.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वीडियो क्लिप के साथ अपील करते हुए कहा है कि यह राजनीति का नहीं, इंसानियत का समय है. इस कठिन दौर में मेरी सभी से अपील है कि एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आयें.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”कोरोना लॉकडाउन के कारण गरीब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस वक्त उनकी सहायता करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली में रहनेवाले 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने तक मुफ्त राशन देगी.”

साथ ही कहा कि ”ऑटो और टैक्सी चालक दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का अभिन्न अंग है. लॉकडाउन के दौरान ऑटो और टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ता है. पिछले साल की तरह इस बार भी हमने दिल्ली के ऑटो और टैक्सी चालकों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version