Arvind Kejriwal claims : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को क्या बीजेपी खरीदने का प्रयास कर रही है? दरअसल, यह सवाल पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने के दावे के बाद उठ रहा है. उन्होंने बीजेपी पर आठ फरवरी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आप के उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि बीजेपी ने आरोप को खारिज किया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
अरविंद केजरीवाल ने क्या किया दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आप के 16 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया गया है. पूर्व सीएम ने पोस्ट में कहा, ”कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि गाली-गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास कॉल आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे.” अपने पोस्ट में आतिशी ने सबूत के तौर पर एक नंबर शेयर किया है.
अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
— Atishi (@AtishiAAP) February 6, 2025
यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की! https://t.co/3kKjiC4EQ4
हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा : अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “यदि इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को कॉल करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.” केजरीवाल के दावों को दोहराते हुए सुल्तानपुर माजरा से आप उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि उन्हें भी इस तरह का प्रस्ताव दिया गया. अहलावत ने ‘एक्स’ पर कहा, ”मैं मर सकता हूं, मेरे टुकड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को कभी नहीं छोड़ूंगा.”
बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली : संजय सिंह
इससे पहले आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित होने से पहले, आप के सात उम्मीदवारों को पाला बदलने के लिए पैसों की पेशकश कर रही है. राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. अब वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है.’’
संजय सिंह को माफी मांगनी चाहिए : वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि चुनावी हार को लेकर आप की हताशा का यह संकेत है. सचदेवा ने एक बयान में कहा, ”संजय सिंह को या तो अपने आरोप वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता, दिल्ली के (पूर्व) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही इसी तरह के झूठे आरोप लगाने के लिए मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार