समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के अस्पताल में दिल्ली वालों के इलाज का फैसला पलटे जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा सोमवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा. ये समय असहमतियों का नहीं है. उपराज्यपाल साहब के आदेश को अक्षरश: लागू किया जाएगा.
Also Read: अरविंद केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट, भाजपा-कांग्रेस सबने कहा- जल्दी ठीक हो जायें सीएम साहब
31 जुलाई तक दिल्ली में 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत – दिल्ली में बढ़ रहें कोरोनावायरस मरीजों की संख्या को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम इसकी तैयारी शुरू कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से बाहर के लोग इलाज के लिए शहर आते रहे तो 31 जुलाई तक दिल्ली में 1.5 लाख बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इन 1.5 लाख बिस्तरों में से दिल्ली के लोगों के लिए 80,000 बिस्तरों की जरूरत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे सामने आगे एक बड़ी चुनौती है. हमें एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ना होगा.
5.25 लाख हो जायेंगे मरीज- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोनावायरस की रफ्तार इसी तरह रही तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो जायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 31 जुलाई तक 5.25 लाख कोरोना केस होने का अनुमान है। इसे देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में 80,000 बेड तैयार किये जा रहे है. केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना एक बहुत बड़ी चुनौती है हम कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे है. मै खुद हर जगह जाकर सारे इंतजाम देखूंगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra