Arvind Kejriwal Resignation: ‘इस्तीफे की बात एक नया ड्रामा’, CM केजरीवाल के बयान पर बीजेपी का बड़ा तंज
Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के सीएम अरविंद के इस्तीफे की बात पर बीजेपी ने करारा हमला किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की बात करके एक भावनात्मक चाल चली है.
By Pritish Sahay | September 15, 2024 5:01 PM
Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे वाली बात से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. एक तरफ अटकल लग रही है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा. सुनीता केजरीवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज के सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी अचानक से केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे वाली बात को नया ड्रामा करार दिया है.
नया ड्रामा कर रहे हैं सीएम केजरीवाल- मनोज तिवारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने वाले बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया यह तो उनका एक नया ड्रामा है. उन्होंने कहा कि जब वो जेल जा रहे थे उसी समय उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि भारत के इतिहास में जब भी कोई मुख्यमंत्री जेल जाता है, तो इस्तीफा देता है ताकि राज्य चल सके.
अपने विधायकों पर केजरीवाल को नहीं है भरोसा- मनोज तिवारी सांसद मनोज तिवारी के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेलना बखूबी जानते हैं. अब जब उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है तो वो दो दिन का समय ले रहे हैं. कोई सोच सकता है कि दो दिन में क्या होगा. उन्हें अपना उत्तराधिकारी ढूंढता होगा. उन्हें लोगों पर भरोसा नहीं है, उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. मनोज तिवारी ने कहा कि जब केजरीवाल लोगों के पास जाएंगे तो एक बार दिल्ली की जनता उनसे शराब नीति को लेकर सवाल जरूर पूछेगी.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days' statement, BJP MP Manoj Tiwari says "…The Court removed Arvind Kejriwal from the post of Chief Minister. So this is just a new drama, it is a show-off. What should have happened was… pic.twitter.com/Shld44qBNa
अरविंद केजरीवाल आपदा में अवसर तलाशने में पीएचडी की है- पूनावाला बीजेपी के कई और नेताओं ने भी केजरीवाल के इस्तीफे वाली बात पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि इस्तीफा देने की घोषणा करके केजरीवाल एक भावनात्मक चाल चली है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया वह इस्तीफे का नाटक इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अदालत ने उन्हें आबकारी नीति मामले में बरी नहीं किया है. बल्कि उन्हें सशर्त जमानत दी है, जिससे वह मुख्यमंत्री से नाम मात्र के मंत्री बन गए. उन्होंने केजरीवाल के इस कदम को पीआर एक्सरसाइज और ड्रामा करार दिया है. पूनावाला ने आरोप लगाया कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक की घोषणा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की योजना का हिस्सा है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने आपदा में अवसर तलाशने में पीएचडी की है.
दो दिन में दे दूंगा इस्तीफा- सीएम केजरीवाल बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए अपने इस्तीफे की बात कह दी. बातचीत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. उन्होंने कहा कि मैं हर घर और गली-गली में जाऊंगा और जब तक मुझे जनता से फैसला नहीं मिल जाता तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’.