Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अबतक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. हालांकि खबर है कि बहुत जल्द इसपर फैसला ले लिया जाएगा. इस बीच आप नेता आतिशी ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
Arvind Kejriwal: आतिशी का दावा, केजरीवाल को लेकर आप नेताओं को मिल रही धमकी
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने गुरुवार को दावा किया कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया. उन्होंने दावा किया कि सीबीआई शनिवार या रविवार को केजरीवाल को नोटिस जारी करने वाला है. उन्होंने कहा, जबसे आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात बनने की खबर आ रही है, तब से ही आप के नेताओं को धमकी दी जा रही है. धमकी दी जा रही है कि यदि ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’
INDIA Alliance की एकता मे Modi को दिख रही हार है,
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2024
तभी लोकप्रिय नेता @ArvindKejriwal के पीछे पड़ी Modi सरकार है। pic.twitter.com/wbPaXgEFAK
Arvind Kejriwal: सीबीआई नोटिस को लेकर भी धमकी दी गई
अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दावा किया कि आप नेताओं को जो धमकी मिल रही है, उसमें सीबीआई नोटिस को लेकर भी चर्चा की जा रही है. धमकी में बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Arvind Kejriwal: आतिशी ने यह भी किया दावा
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि आप नेताओं को धमकी मिली है कि केजरीवाल को जेल से बाहर रखने का एकमात्र तरीका ‘आप’ द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को छोड़ना है.
Arvind Kejriwal: कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग पर जल्द बनेगी बात
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं और दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार AAP दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी. मालूम हो दिल्ली में 7 लोकसभा सीट हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट बीजेपी ने जीती थीं.
Also Rea
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार