‘पहले वाले से हजार गुना बेहतर CM हैं Atishi’ दिल्ली के LG ने केजरीवाल पर साधा निशाना
Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अतिशी को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर बताया है.
By AmleshNandan Sinha | November 22, 2024 6:49 PM
Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से “हजार गुना बेहतर” हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सक्सेना के हवाले से कहा, “मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं.” सक्सेना इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे.
Atishi: दिल्ली के एलजी ने छात्रों को दी यह सीख
इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. अपने भाषण में सक्सेना ने छात्रों से कहा, “जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक सितारे होते हैं. पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरी जिम्मेदारी है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति.” उन्होंने कहा, “चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेद की दीवार को तोड़ा है और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई है.”
#WATCH | Delhi: At the 7th Convocation of Indira Gandhi Delhi Technical University for Women (IGDTUW), Delhi LG VK Saxena says, "I am very happy that the Chief Minister of Delhi is a woman. I can say with confidence that she is a thousand times better than her predecessor…" pic.twitter.com/4iTDNmYLwv
अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जनता से ‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’ मांगेंगे. अपने इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था और इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था. तब से आतिशी मुख्यमंत्री हैं.
Atishi: आम आदमी पार्टी और एलजी में रहता है मतभेद
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का उपराज्यपाल के साथ शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से संबंधित कई मुद्दों पर मतभेद रहा है. केजरीवाल समय-समय पर उपराज्यपाल पर हमला बोलते रहते हैं. अगस्त में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर दिल्ली सरकार के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में सेवा विभाग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आरोप लगाया था. पिछले महीने बस मार्शलों के मुद्दे पर भी आप नेताओं ने एलजी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.