Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में BJP सरकार बनते ही लागू होगी पीएम मोदी की ये योजना, विजेंद्र गुप्ता ने LG को लिखी चिट्ठी
Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद नये मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. इस बीच बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना को लागू करने की मांग कर दी है.
By ArbindKumar Mishra | February 13, 2025 5:24 PM
Ayushman Bharat Yojana: बीजेपी नेता और रोहिणी से नव निर्वाचित विधायक विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत और स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया है. विजेंद्र गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा- “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को भारत सरकार ने 2021 में लॉन्च किया था. जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य अवसंरचना, निगरानी और स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण गैप को भरना है. मिशन के तहत, भारत सरकार ने दिल्ली सरकार के लिए 2406 करोड़ रुपये के संसाधन लिफाफे को मंजूरी दी है और इसमें 3 प्रमुख घटक शामिल हैं.” शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं क्रिटिकल केयर ब्लॉक
BJP leader Vijender Gupta writes to Delhi LG VK Saxena urging for implementation of Ayushman Bharat and Health Information Management System in Delhi pic.twitter.com/4g9qVPLnNV
आप सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था आयुष्मान भारत योजना
आप आदमी पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया था. जिसपर बीजेपी हमेशा से सवाल उठाती रही है. लेकिन अब जब बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और जल्द ही सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद बीजेपी सरकार दिल्ली में भी लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ देगी. आप सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण किया था, जहां लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं.
रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज की शानदार जीत
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिणी सीट से धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37816 वोट के अंतर से हराया. विजेंद्र गुप्ता को कुल 70365 वोट मिले, जबकि आप उम्मीदवार को केवल 32549 वोट से संतोष करना पड़ा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली, जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों से संतोष करना पड़ा.