पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन

Breaking News: केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Verma) का निधन हो गया. समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से बीमार थे उनका निधन 79 वर्ष की उम्र में हुआ. बेनी प्रसाद वर्मा यूपीए के दूसरे कार्यकाल में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे थे.

By PankajKumar Pathak | March 27, 2020 8:23 PM
an image

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री औऱ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया. 79 साल के बेनी प्रसाद वर्मा लंबे समय से अस्वस्थ थे. बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में थे और देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते थे.

बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी थे. बेनी प्रसाद उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे. यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे.यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पूर्व कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा साल 2016 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.

समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा है,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय ‘बाबू जी’ जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

2008 में मुलायम से नाराज होकर बेनी ने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया था. बेनी प्रसाद वर्मा कई साल तक यूपी की सपा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं. देवेगौड़ा सरकार के दौरान उन्होंने 1996 से 1998 तक केंद्र में संचार मंत्री का पद संभाला.

1998, 1999, 2004 और 2009 में गोंडा से सांसद चुने गए, जबकि यूपीए सरकार के दौरान 12 जुलाई 2011 को इस्पात मंत्री भी बनाए गए. पिछले लोकसभा चुनाव में हारने के बाद बेनी वर्मा कांग्रेस में हाशिए पर थे. साल 2008 में बेनी कांग्रेस में शामिल हुए. 2009 में उन्होंने अपनी पुरानी सीट कैसरगंज की जगह 15 फीसदी कुर्मी मतदाता वाले संसदीय क्षेत्र गोंडा से चुनाव लड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version