नयी दिल्ली : भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी की जगह नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा कि उन्हें अध्यक्ष पद पर रहते हुए बहुत प्यार मिला और इसके लिए वो सभी का अभिनंदन करते हैं.
Also Read: ट्यूशन टीचर से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बन गए आदेश गुप्ता, भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की छुट्टी
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, अध्यक्ष के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व दिल्लीवासियों का सदैव आभारी रहूंगा. उन्होंने आगे लिखा, जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना. इसके साथ ही उन्होंने नये प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बधाई भी दी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @BJP4Delhi के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना..
नये प्रदेश अध्यक्ष भाई @adeshguptabjp जी को असंख्य बधाइयाँ 🙏💐 pic.twitter.com/nT8pyDCntt— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) June 2, 2020
विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद की थी इस्तीफे की पेशकश
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों भाजपा की करारी हार के बाद मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी और उनका कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. मनोज तिवारी को भारतीय जनता पार्टी ने 2016 में दिल्ली का अध्यक्ष बनाया था. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2017 MCD चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो अपनी सफलता को दोहरा नहीं पाये और भाजपा को दिल्ली में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा केवल 8 सीटें ही जीत पायी और आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए 62 सीटों पर जीत दर्ज की.
अध्यक्ष रहते मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा
मालूम हो अभिनेता, गायक, संगीत निर्देशक, टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता, संसद सदस्य दिल्ली (पूर्वोत्तर) मनोज तिवारी ने अपने गीतों के माध्यम से दिल्ली के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गये थे. उन्होंने हर मोर्चे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. हालांकि उन्हें इसका फायदा विधानसभा चुनाव में नहीं मिला और पार्टी को दिल्ली विधानसभा में वापसी नहीं करा पाये.
Also Read:
जानें कौन हैं आदेश गुप्ता, जिन्हें सौंपी गयी है दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार