दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

By Ayush Raj Dwivedi | January 31, 2025 8:26 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. सभी ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले विधायकों की सूची में कस्तूरबा नगर से मदन लाल, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित सहित तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. बताया जा रहा है सभी विधायक टिकट कटने से नाराज थे.

किन-किन विधायकों ने दिया इस्तीफा

  • त्रिलोकपुरी – रोहित मेहरौलीय
  • कस्तूरबा नगर- मदन लाल
  • जनकपुरी – राजेश ऋषि
  • पालम – भावना गौड़
  • महरौली – नरेश यादव
  • बिजवासन – भूपेन्द्र सिंह जून
  • आदर्श नगर – पवन शर्मा

चुनाव से ठीक पहले AAP को लगा बड़ा झटका

दिल्ली में चुनाव होने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं ऐसे में 7 विधायकों का पार्टी छोड़ना भारी पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि सभी सात विधायक टिकट काटने से नाराज थे. थोड़ी देर पहले ही नरेश यादव ने पार्टी छोड़ी थी लेकिन अब और विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव के पहले विधायकों का पार्टी छोड़ना विधानसभा इलाकों में आम आदमी पार्टी जे लिए भारी भी पड़ सकता है.

पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा ने पत्र जारी करके लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदार वाली राजनीति से भटक चुकी है इसलिए मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है” यह बयान तब आया है जब चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version