BJP Candidate List: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, मोहन सिंह बिष्ट को बनाया मुस्तफाबाद से प्रत्याशी
BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभी चुनाव में बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने मुस्तफाबाद सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को यहां से उम्मीदवार खड़ा किया है.
By Pritish Sahay | January 12, 2025 9:56 PM
BJP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दिया है. पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को बनाया मुस्तफाबाद से प्रत्याशी बनाया है. रविवार की रात बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट में 29-29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. मतदान 5 फरवरी को होगा, वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.