रोहिंग्या को लेकर अपना रुख साफ करें दिल्ली सरकार: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहिंग्या को लेकर आम आदमी पार्टी जवाब दें कि उन्होंने रोहिंग्या को अच्छी सुविधाएं देने वाला पत्र क्यों लिखा? हमारा रुख साफ है कि सारे रोहिंग्या को देश से निर्वासित किया जाना चाहिए. AAP रोहिंग्या को लेकर अपना रुख साफ करें. गृह मंत्री ने सरकार का रुख सदन में साफ किया है.
आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार: वहीं, बीजेपी के आरोप का आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी को मीडिया से पता चला कि रोहिंग्या को घर देने की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि यह जानकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ? बाद में पता चला कि केंद्रीय अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिए गए थे और मुख्य सचिव के जरिए इन निर्णयों को अमल में लाने के लिए LG के पास भेजा गया.
क्यों हो रही है तकरार: गौरतलब है कि रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने संबंधी विवाद के बीच बीजेपी और AAP आमने सामने हैं. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने EWS श्रेणी के फ्लैट रोहिंग्या को देने का अनुरोध किया है. इसको लेकर कई पत्र भी AAP ने लिखे हैं. वहीं, बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया है कि वो रोहिंग्या और आवास और सुविधाएं देने की बात कर रही है. लेकिन एक शिविर में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को उचित बिजली कनेक्शन तक नहीं दिया गया है.