मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र में 50-60 साल के विधायकों को मुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी के मुख्यमंत्री की औसत उम्र 55 साल है, जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री की औसत उम्र 63 साल है. अब दिल्ली में भी बीजेपी यदि इस उम्र के फॉर्मूले को अपनाती है, तो 15 विधायकों में से किसी को मौका मिल सकता है, जिनकी उम्र 50-60 साल के बीच है.
दिल्ली में 50 के अधिक उम्र वालों पर नजर
दिल्ली विधानसभा में 50-60 साल के बीच उम्र वाले प्रमुख विधायक रेखा गुप्ता, जितेंद्र महाजन, आशीष सूद, हरीश खुराना और कैलाश गहलोत हैं. अगर इस फॉर्मूले को लागू किया जाता है, तो कुछ वरिष्ठ दावेदार जैसे परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता बाहर हो सकते हैं, जिनकी उम्र इस फॉर्मूले के हिसाब से उपयुक्त नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आज या फिर कल तक सीएम की घोषणा कर दी जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए की बड़ी बैठक
दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी दिल्ली में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्यौरे पर भी चर्चा की जाएगी.
यह भी पढे.. Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया पर चोरी करने का बड़ा आरोप! जानिए किसने लगाया?