Bomb Threat: धमाके से उड़ा देंगे! दिल्ली के इन 3 स्कूलों को मिली धमकी

Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को 18 जुलाई की सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Neha Kumari | July 18, 2025 10:38 AM
an image

Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं. आज (शुक्रवार) को एक बार फिर से दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से विस्फोट करने की धमकी मिली है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिच मोंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 24 के सोवरन स्कूल शामिल हैं.

ईमेल के जरिए स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा संदेश

बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को ईमेल के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय बम की धमकी से भरा संदेश भेजा गया था. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत फोन कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों स्कूलों में पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की एक टीम भेजी. फिलहाल स्कूलों को खाली करवाकर उसकी जांच की जा रही है. इस घटना को मिलाकर दिल्ली में पिछले तीन दिनों में 9 स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है

इन स्कूलों को भी मिली थी बम की धमकी

इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी मिली थी. दोनों स्कूलों को संदिग्ध ईमेल अकाउंट्स के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा गया था. 14 जुलाई को द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को भी बम की धमकियां मिली थीं. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर स्कूल खाली करवाया गया था. इसके अलावा, मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में दावा किया गया था कि कॉलेज परिसर में चार आईईडी और दो पैकेट आरडीएक्स लगाए गए हैं.

यह भी पढ़े: Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version