CAG रिपोर्ट पर दिल्ली में बवाल, आतिशी ने LG-ED और CBI को ठहराया गुनहगार
CAG Report: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी सरकार ने CAG की रिपोर्ट पेश कर दी है. जिसके बाद भारी बवाल शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने एलजी, ईडी और सीबीआई पर हमला बोला है.
By ArbindKumar Mishra | February 25, 2025 4:46 PM
CAG Report: दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “सीएजी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर दिल्ली में नई आबकारी नीति सही तरीके से लागू होती तो दिल्ली की आबकारी रेवेन्यू 4108 करोड़ 8911 करोड़ तक पहुंच जाता. केवल एक साल में. एक खराब पॉलिसी को हटाकर एक अच्छी पॉलिसी लाई गई, जिसका सही तरीके से इंप्लीमेंटेशन नहीं किया गया, जिससे 8911 करोड़ का सरकार के खजाने तक नहीं पहुंच पाया. आतिशी ने पूछा, इस पॉलिसी की इंप्लीमेंटेशन को तीन लोगों ने रोकी, जो इसके गुनहगार हैं. एक तो बीजेपी के एलजी, ईडी और सीबीआई. “
AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया : आतिशी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई. इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है. दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया था. उस नीति के तहत हरियाणा और यूपी से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी. यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जो हमने कहा था कि पुरानी नीति के कारण दिल्ली की जनता को नुकसान हो रहा है. इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया.”
#WATCH | CAG Report tabled in the Delhi Assembly | Former CM, and Delhi LoP Atishi says, "The excise audit report was presented in the Delhi Assembly today. Its seven chapters are on the excise policy from 2017-21, and one chapter is on the new excise policy. The Delhi government… pic.twitter.com/70AGlTecjr
CAG रिपोर्ट पर पूर्व सीएम और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “इस रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता कर दिया है. शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है. यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। यह रिपोर्ट बताती है कि शराब की कालाबाजारी हो रही थी और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं. शराब ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाया.”
दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, “विपक्ष को पता था कि सीएजी रिपोर्ट आने वाली है, इसलिए उन्होंने कल से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया. बीआर अंबेडकर की फोटो और भगत सिंह की फोटो का मुद्दा, ये सब फर्जी है. ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. सीएजी रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2,002 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, जहां तक मैंने इसे पढ़ा है. अगले दिन इस पर चर्चा होगी और सब कुछ आपके सामने होगा. चूंकि सीएजी रिपोर्ट आ गई है, इसलिए हमारे विधायक इस पर चर्चा चाहते हैं और स्पीकर ने इसके लिए अनुमति दे दी है. एलजी के भाषण पर भी चर्चा होगी.”