दिल्ली आबकारी घोटाला मामला : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को लाभ मिला, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान जांच भी की थी.

By KumarVishwat Sen | February 18, 2023 12:15 PM
an image

नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के करीब तीन महीने बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, चार्जशीट में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है. गिरफ्तार व्यवसायी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली चार्जशीट में दर्ज सात आरोपियों में शामिल हैं.

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को लाभ मिला, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान जांच भी की थी. हालांकि, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप का आम आदमी पार्टी (आप) ने जोरदार खंडन किया है.

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि चार्जशीट में आरोप यह भी लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं. सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि आरोप यह भी लगाया गया है कि इन कृत्यों से मिले अवैध लाभ को निजी पक्षों ने अपने बहीखातों में गलत प्रविष्टियां दर्ज करके संबंधित लोक सेवकों को पहुंचाया था.

Also Read: Delhi: LG पर AAP का रुख हमलावर, मनीष सिसोदिया ने कहा- ‘संविधान मानना पड़ेगा’, जानें पूरा मामला

उधर, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि सीबीआई ने कल फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है. घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. ये उसे रोकना चाहते हैं. मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version