सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा- पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने रविवार को कह कि हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 1:02 PM
feature

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने रविवार को कहा कि हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. जब बीजेपी कही चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है.

आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चन्नी जी( पंजाब के मुख्यमंत्री) की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है. ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं. हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है.

Posted by: Pritish sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version