दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने किया महिला डॉक्टर पर हमला, एफआईआर दर्ज

दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना वार्ड में काम कर रही एक महिला डॉक्टर ने मरीजों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार शाम को वे और उनके साथी डॉक्टर कोरोना वार्ड में मरीज का इलाज करने गये. इसी दौरान कुछ मरीज उन दोनों को घेरकर धमकाने लगे और गाली गलौज करने लगे.

By AvinishKumar Mishra | April 15, 2020 3:43 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वार्ड में काम कर रही एक महिला डॉक्टर ने मरीजों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार शाम को वे और उनके साथी डॉक्टर कोरोना वार्ड में मरीज का इलाज करने गये. इसी दौरान कुछ मरीज उन दोनों को घेरकर धमकाने लगे और गाली गलौज करने लगे.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला की ओर से रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि जब महिला साथ उनके साथी ने बदसलूकी कर रहे मरीजों का विरोध किया तो, वे उन्हें मारने दौड़े.

इस पूरे मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा, ‘यह असॉल्ट का केस नहीं है. महिला के साथ अभद्रता का मामला है. 25 साल का आरोपी कोरोना का मरीज है. पुलिस में मामला दर्ज कराया जा रहा है. अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.’

सुरक्षा गार्ड नदारद- महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि जब मरीज लोग उनके साथ मारपीट और बदतमीजी कर रहे थे. उस समय अस्पताल के सुरक्षा गार्ड गायब थे, जिसके कारण स्थिति और विषम हो गयी थी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है.

सीनियर डॉक्टरों ने जवाब नहीं दिया– अस्पताल के कोविड वार्ड में काम कर रही महिला डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद वे और उनके साथी सीएमओ और सीनियर डॉक्टरों को फोन की, लेकिन किसी ने उनका जवाब नहीं दिया. अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है.

एफआईआर दर्ज- लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आया है. वहां पुलिस की टीम कै लगाया गया है. आरोपी मरीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं दो सीनियर डॉक्टरों को जवाब तलब किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version