कोरोना वायरस : दिल्ली मेट्रो ट्रेन में हो रही हरदिन सफाई

कोरोना वायरस फैलने के खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डिपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई है.

By Pritish Sahay | March 10, 2020 4:25 AM
feature

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस फैलने के खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डिपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई है.

डीएमआरसी के अधिकारी अनुज दयाल ने एक वक्तव्य में कहा कि हाल ही में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए इस प्रक्रिया में वृद्धि की गई है. उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने हैंड रेलिंग, ट्रेन के दरवाजे इत्यादि की सफाई और उन्हें सैनिटाईज करने पर बल दिया है क्योंकि ऐसी जगहों पर यात्री अपना हाथ रखते हैं. लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और हैण्ड रेलिंग की सफाई भी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version