Coronavirus Pandemic : दिल्‍ली के जहांगीरपुरी से 46 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, पूरा इलाका सील

देश में कोरोना संक्रमितों की संक्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही ब्लॉक में 46 करोना संक्रमित मिले हैं. जहांगीरपुरी इलाको को पहले ही सील किया गया है लेकिन एक ब्लॉक में मामला सामने आने के बाद और सख्ती से इसका पालन किया जाए प्रशासन इसका ध्यान रख रही है.

By PankajKumar Pathak | April 23, 2020 8:56 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संक्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही ब्लॉक में 46 करोना संक्रमित मिले हैं. जहांगीरपुरी इलाको को पहले ही सील किया गया है लेकिन एक ब्लॉक में मामला सामने आने के बाद और सख्ती से इसका पालन किया जाए प्रशासन इसका ध्यान रख रही है.

Also Read: 92 साल की महिला ने कोरोना वायरस को दी पटखनी

मामला जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक में आया जहां एक साथ 46 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. तुरंत संक्रमितों को दिल्ली के नरेला स्थित क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया है. इस इलाके में यह तीसरा बड़ा मामला है इससे पहले जहांगीरपुरी के एक ही परिवार में 26 पॉजिटिव लोग मिले थे. सी ब्लॉक में एक ही दिन 31 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी.

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली में ऐसे इलाकों की पहचान करके उन्हें पूरी तरह सील कर दिया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपील है कि जिन इलाकों को सील किया गया है वहां रहने वाले लोग एक दूसरे के घर आना जाना बंद करें और अपने घर में रहें.

बुधवार को साउथ वेस्ट दिल्ली के लाडो सराय के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई है.इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पूर्णत प्रतिबंधित है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेंगे.

एक तरफ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या परेशान करती है तो दूसरी तरफ दिल्ली में ठीक हो रहे मरीजों का प्रतिशत भी लगातार सुधर रहा है. अगर आंकड़े पर गौर करें तो पायेंगे कि दिल्ली में बुधवार सुबह तक कुल केस 2186 थे, इसमें से 611 यानी 28 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version