कोरोना से जंग में शहीद हुए स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने बताया है कि इस लड़ाई में अगर किसी स्वास्थ्य कर्मचारी की जान चली जाती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

By PankajKumar Pathak | April 1, 2020 4:50 PM
an image

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने बताया है कि इस लड़ाई में अगर किसी स्वास्थ्य कर्मचारी की जान चली जाती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ हुई बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज डॉक्टर इस देश के सैनिक की तरह सेवा दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी , डॉक्टर, नर्स अगर इस वायरस को खत्म करते हुए अपनी जान गंवा देते हैं, तो उनके परिवार वालों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. वह किसी संस्था में काम करते हैं वह सरकार है या गैरसरकारी सभी संस्थाओं में काम करने वालों लोगों के लिए यह घोषणा किया गया है.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के डॉक्टरों के सुरक्षा का भी जिक्र किया है उन्होंने कहा, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए PPE (Personal protective equipment) की जरूरत है. दिल्ली सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसकी व्यवस्था करने में लगी हुई है. उन्होंने दिल्ली वालों को भरोसा देते हुए कहा है कि दिल्ली में अभी स्थिति कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की हालत नहीं है. कोरोना के आंकड़े कंट्रोल में हैं. मृतकों के आंकड़ों में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमें पीपीई की बहुत ज्यादा जरूरत है. हमें मदद के लिए कई जगहों से फोन आ रहे हैं. हम उन्हें अपील करना चाहेंगे कि अगर आप हमें कहीं से पीपीई खरीद कर दे सकें. वेंटिलेटर खरीद कर दे सकें या टेस्टिंग किट खरीद कर दे सकें तो बेहतर होगा हम भी कोशिश कर रहे हैं खरीद कर ला रहे हैं लेकिन जो लोग यह दे सकते हैं देंगे तो बेहतर होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version