कोस्टा विक्टोरिया क्रूज में फंसे हैं 200 भारतीय, पीएम मोदी से मांग रहे हैं मदद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से बहुत सारे भारतीय देश के बाह भी फंसे हैं. एक ऐसा ही वीडियो प्रभात खबर डॉट कॉम के पास भी पहुंचा है जिसमें लगभग 200 भारतीय एक शिप में फंसे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहे हैं कि उन्हें अपने वतन लौटने में मदद करें.

By PankajKumar Pathak | April 1, 2020 4:01 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से बहुत सारे भारतीय देश के बाह भी फंसे हैं. एक ऐसा ही वीडियो प्रभात खबर डॉट कॉम के पास भी पहुंचा है जिसमें लगभग 200 भारतीय एक शिप में फंसे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रहे हैं कि उन्हें अपने वतन लौटने में मदद करें.

इस वीडियो में देश के कई राज्यों के लोग फंसे हैं जिनमें बिहार की राजधानी पटना के राजीव कुमार भी शामिल हैं. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है, मोदी जी हम कोस्टा विक्टोरिया से बोल रहे हैं. हम 200 क्रू मेंबर हैं यहां हमारी शिप बीच समुद्र में फंसी है हमारे शिप में कई यात्री हैं जो कोरोना वायरस के शिकार हैं.

हमें उन सभी से दूर रखा गया है हमें कैबिन में ही खाना दिया जा रहा है लेकिन हमारी चिंता है कि हमें पता नहीं है कि हम कहां जा रहे हैं, हमें कहां छोड़ा जायेगा. हम अपने घर वालों को फोन नहीं कर पा रहे हैं. आपसे सिर्फ इतना अनुरोध है कि हमारी मदद कीजिए हमें यहां से बाहर निकालिये, हम भारत में आकर अलग से रहने के लिए तैयार हैं प्लीज हमें अपने देश आने में मदद कीजिए.

क्या है कोस्टा विक्टोरिया

यह एक विशाल और सभी सुविधाओं से लैश क्रूज है. इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी और साल 2004 में इसे नये डिजाइन के साथ रिलांच किया गया था. इसमें बड़े- बड़े शॉपिंग मॉल. स्विमिंग पूल, जिम, स्पा जैसी हर एक सुविधा है. शानदार होटल, क्लब जैसी सारी सुविधा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version