नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी अपनी बचत में से 25 हजार रुपये दान किये हैं. अपनी बचत में से यह पैसे हीराबेन ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दिये हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 90 साल से ज्यादा उम्र की है. इस उम्र में भी वह खबरों पर कड़ी नजर रखती हैं. कोरोना वायरस के खतरे की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने यह पैसे प्रधानमंत्री केयर फंड में दिये हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान भी उन्होंने थाली बजाकर इसका समर्थन किया था और बाहर जरूरी सेवा में लगे लोगों को धन्यवाद दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब अपनी मां से मिलने जाते हैं तब भी मां उन्हें कुछ पैसे देती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था कि किस तरह आज भी उनकी मां उन्हें पैसे देते ही. अपनी बचत और पेंशन में से कुछ पैसे उन्होंने दान किये हैं.
देशभर में इस वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. 24 मार्च को रात 8 बजे 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) की घोषणा की थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित हुए गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों की मदद के लिए पीएम केयर नाम का एक फंड भी शुरू किया था.इस फंड में कई लोगों ने मदद किया है. इस फंड का इस्तेमाल 0गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) और आवश्यक सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार