Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी 6 महीने के लिए बढ़ाई, जानिए किस दिन रहेगा ड्राई डे

दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विवादित होने पर नई एक्साइज पॉलिसी वापस ली थी.

By Samir Kumar | March 15, 2023 1:55 PM
feature

Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विवादित होने पर नई एक्साइज पॉलिसी वापस ली थी और जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही लागू किया था.

जानिए दिल्ली में किस दिन रहेगा ड्राई डे

केजरीवाल सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, दिल्ली में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर और ईद उल जुहा के दिन ड्राई डे रहेगा. यानि इस दिन राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को लागू किया था, लेकिन इसे लेकर जमकर घमासान मचा था. जांच एजेंसियों ने दावा किया था कि नई नीति के जरिए आबकारी ठेकेदारों को सीधा मुनाफा पहुंचाया गया. जिससे शराब कारोबारियों की चांदी हो गई.

17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी नई एक्साइज पॉलिसी

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. यह भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. बताया जाता है कि दिल्ली में नई आबकारी नीति आने के बाद शराब कारोबारियों का मुनाफा 1000 फीसदी तक बढ़ गया. बताते चलें कि इस मामले में ही सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल सरकार की विवादित शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ये कार्रवाई की गई थी. सीबीआई ने करीब छह महीने की जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया.

नई नीति आने के बाद लगभग 10 गुना ज्यादा मार्जिन ले रहे थे शराब कारोबारी

दस्तावेजों के मुताबिक, जांच एजेंसियों के मुताबिक पुरानी नीति के तहत शराब कारोबारी जितना कमाते थे, नई नीति आने के बाद उससे लगभग 10 गुना ज्यादा मार्जिन ले रहे थे. वहीं, जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version