बीजेपी की पहली सूची पर AAP का अटैक, प्रियंका कक्कड़ का आरोप; भ्रष्टाचारियों को मिला टिकट
BJP Candidates First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. अब बीजेपी की सूची पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला किया है.
By ArbindKumar Mishra | January 4, 2025 4:14 PM
BJP Candidates First List: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “भाजपा के पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है. उन्होंने अभी 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उन नामों में भी ऐसे लोग हैं, जो कुछ न कुछ अनैतिक काम करते हुए पकड़े गए, बीजेपी में ऐसा होता ही है. इसमें कुछ नया नहीं है. दिल्ली भाजपा प्रमुख ने भी राज्य चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, क्योंकि वह जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुनने का मन बना लिया है.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की जनता को भी मालूम है, अगर गलती से बीजेपी चुनाव जीत जाती है, तो सबसे पहले फ्री बिजली बंद करेगी. क्योंकि बीजेपी शासित राज्यों में फ्री बिजली का मॉडल कारगर नहीं है.”
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “रमेश बिधूड़ी 10 साल से दक्षिण दिल्ली से सांसद हैं. उनकी पार्टी ने उनके काम के आधार पर उन्हें सांसद का टिकट देने के लायक नहीं समझा. जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे?”
अमित शाह के बयान पर प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार करते हुए कहा, “जो बच्चे अमित शाह से मिलने गए थे, वो ये बताने गए थे कि उन्हें स्कूल जाने में डर लगता है. स्कूलों में आए दिन बम की धमकी मिल रही है. दो स्कूलों के बाहर धमाके भी हुए. वो बच्चे बताने गए थे कि कैसे उन्हें अपनी माताएं और बहनों के लिए डर लगता है.” उन्होंने शाह पर हमला करते हुए कहा, “बच्चों की आड़ में राजनीति नहीं करनी चाहिए.” दरअसल अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था, “कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए. मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया? उनमें से एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा शीश महल बनवाया है.”