Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है. तकरार इतनी बढ़ गई है कि आप कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से ही बाहर करने की कवायद करने लगी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कांग्रेस पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस आलाकमान से दिल्ली कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. आप ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो पार्टी के खिलाफ वो ‘इंडिया अलायंस’ के अन्य नेताओं से बात करेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही इंडिया गठबंधन के दो दल आपस में बुरी तरह उलझ गये हैं.
गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इस कदम से आप को नुकसान पहुंच सकता है. आप ने भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की हरकतों से ‘इंडिया’ की एकता को नुकसान हो रहा है. आतिशी से सवाल किया है कि क्या दिल्ली कांग्रेस ने कभी किसी बीजेपी नेता पर आरोप लगाया है. उन्हे एंटी नेशनल कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित भारतीय जनता पार्टी पर ध्यान केंद्रित करने बदले आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. आतिशी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस आप को कमजोर करने पर तुली हुई है. आम आदमी पार्टी ने ने अजय माकन और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ 24 घंटे में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह कांग्रेस को ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर निकालने के लिए दबाव बनाएगी.
AAP ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह भी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उनसे साथ पार्टी नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी भी मौजूद थीं. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के दिल्ली इकाई के नेता बीजेपी के साथ खड़े हैं. यहां के कांग्रेस नेता हर वो काम कर रहे हैं जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन पर हमला करते हुए कहा कि वो बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. बीजेपी के कहने पर वो आम आदमी पार्टी के नेताओं को टारगेट करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर ही उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. संजय सिंह ने अल्टीमेटम कांग्रेस आलाकमान से मांग की है कि यदि अजय माकन पर कार्रवाई नहीं की जाती तो वो इंडिया गठबंधन के अन्य घटक से मिलकर कांग्रेस को बाहर करने की मांग करेंगे.
दिल्ली BJP के साथ मिली हुई है कांग्रेस ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
♦️ कांग्रेस नेता अजय माकन बीजेपी द्वारा भेजी गई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और AAP नेताओं को Target करते हैं
♦️अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्लीवालों के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का इंतजाम किया लेकिन कांग्रेस ने केजरीवाल जी को देशद्रोही… pic.twitter.com/F25jOKRF5F
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने किया AAP पलटवार
आप नेताओं के हमले का कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार किया है. दिल्ली की सीएम आतिशी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि AAP शरद पवार, लालू यादव, मुलायम सिंह यादव पर भी आरोप लगाती रही है. उन्होंने कहा कि एक समय आम ने शरद पवार को देश का सबसे भ्रष्ट नेता बताया था, लेकिन आज वे उन्हीं के साथ हैं. उन्होंने कहा कि AAP कहती है कि दिल्ली में कांग्रेस का कोई आधार नहीं है, फिर वे इतने बौखलाए हुए क्यों हैं?. संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोने की आदत है, वे जानते हैं कि अगर वे दिल्ली हार गए, तो उनके पास कुछ नहीं होगा. उनके साथ छोड़ दिया.
#WATCH | On Delhi CM Atishi's statement -"Act against Ajay Maken or will get INDIA bloc to remove Congress from alliance", Congress leader Sandeep Dikshit says, "…AAP used to put allegations against Sharad Pawar, Lalu Yadav, Mulayam Singh Yadav but today, they are with them… pic.twitter.com/1oojyB7067
— ANI (@ANI) December 26, 2024
क्यों छिड़ा है AAP और कांग्रेस में विवाद?
बुधवार को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठी योजनाओं के माध्यम से दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. इसके खिलाफ उन्होंने थाने में मामला भी दर्ज कराया है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी और उन्हें गुमराह करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया जाए.
Also Read: कांग्रेस का हाथ बीजेपी के साथ, आप का बड़ा आरोप
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार