Delhi Assembly Election 2025: सीएम योगी का हमला, कहा- ‘बदबूदार’ यमुना के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार, दिल्ली के लोगों से मांगा वोट
Delhi Assembly Election 2025: सीएम योगी ने सभा में दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के ओखला में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार कार्ड देकर 'पाप' किया है. आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नागरिक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है और दिल्ली के लोग बेहतर सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में जाकर बस रहे हैं.
By Pritish Sahay | January 28, 2025 7:08 PM
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है. सीएम योगी ने कहा है कि वोट देकर डबल इंजन की सरकार बनाएं. इस दौरान उन्होंने यूपी के पूर्ववर्ती सपा सरकार पर भी जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर कहा कि ”पिछली सरकारों ने जनता, संतों और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान नहीं किया. इसीलिए ये आयोजन कुप्रबंधन, अव्यवस्था और अराजकता का शिकार हुए. लोग कुंभ में शामिल नहीं हो सके. सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी. डबल इंजन सरकार न केवल उत्तर प्रदेश के विकास को बल्कि उत्तर प्रदेश की विरासत को भी लाभ पहुंचा रही है.”
#WATCH | Delhi | On #MahaKumbh2025, UP CM Yogi Adityanath says, "The previous governments did not respect the public, the saints and the faith of the devotees. That is why these events were victims of mismanagement, disorder and anarchy. People could not attend (Kumbh). The… pic.twitter.com/9BfcbLwz31
सीएम योगी ने आप को बताया भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतीक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली प्रचार के दौरान आम आदमी सरकार पर भी जमकर हमला किया. आम आदमी पार्टी को सीएम योगी ने भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतीक करार दिया है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए वोट देने की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने मंगोलपुरी में पार्टी उम्मीदवार राज कुमार चौहान के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में बदबूदार यमुना को लेकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की जमकर निंदा की. सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान संगम में हाल में लगायी गई अपनी डुबकी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप में नैतिक साहस होता, तो आप AAP सरकार के मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाते.
आप ने किया है ‘पाप’- केजरीवाल
सीएम योगी ने सभा में दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के ओखला में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार कार्ड देकर ‘पाप’ किया है. आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नागरिक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है और दिल्ली के लोग बेहतर सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में जाकर बस रहे हैं.
दिल्ली में कब है चुनाव
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाला है. चुनाव की काउंटिंग 8 फरवरी को होगी. चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई और राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.