AAP ने शुरू किया घर-घर रजिस्ट्रेशन अभियान
सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू किया. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर एक महिला को हर महीने 2100 रुपए मिलेंगे. जबकि, 60 साल से ज्यादा उम्र की जो महिलाएं संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराती हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ‘आज जब हम महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया. हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे. लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें. हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना ज़रूरी है.’
बीजेपी ने जारी किया आरोपपत्र
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया है. आरोपपत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर राजधानी को घोटालों के माध्यम से भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली इकाई ने एक आरोपपत्र समिति बनाई थी. समिति की रिपोर्ट को बीजेपी ने जारी करते हुए कहा है कि इसे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
घोटाले में लिप्त रही है आम आदमी पार्टी
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि ‘यह कैसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन शराब नीति, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी तथा वक्फ बोर्ड से जुड़े आठ से नौ घोटालों में लिप्त रही.’ इस दौरान अनुराग ठाकुर ने नारा दिया कि घोटाले पे घोटाला, केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला.’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सत्ता से आप को हटाकर रहेगी.
Also Read
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतारने की तैयारी में भाजपा, नाम लगभग तय
राहुल गांधी ने किया परभणी का दौरा, कहा- सोमनाथ दलित थे इसलिए की गई हत्या
Mahila Samman Yojana: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, जानें प्रक्रिया