Delhi Assembly Election Result 2025: क्या अपनी सीट बचा पाएंगे केजरीवाल? 9वें राउंड में पिछड़े, बीजेपी में जश्न

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है बीजेपी खेमे में जश्न बढ़ता जा रहा है. रुझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न मनानी शुरू कर दी है. समर्थकों ने ढोल बजाकर डांस किया और पार्टी के झंडे लहराए.

By Pritish Sahay | February 8, 2025 12:39 PM
an image

Delhi Assembly Election Result 2025: क्या अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से अपनी सीट बचा पाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. रुझानों में नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी आप का पलड़ा भारी हो जाता है तो कभी बीजेपी बढ़त बना ले रही है. 9वें राउंड की काउंटिंग में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल करीब 1200 वोटों से पीछे हो गये है. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. सिर्फ केजरीवाल ही नहीं दिल्ली की मौजूदा सीएम और आप नेता आतिशी भी अपनी सीट कालकाजी से पीछे चल रही हैं. छह दौर की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 3 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

नई दिल्ली सीट- नई दिल्ली में नौ राउंड की काउंटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल करीब 1200 वोटों से पीछे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने बढ़त बना ली है.

कालकाजी सीट- कालका सीट से आतिशी पीछे चल रही है.

बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है बीजेपी खेमे में जश्न बढ़ता जा रहा है. रुझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न मनानी शुरू कर दी है. समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए.

रुझानों में बीजेपी को बहुमत

रुझानों में दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. पार्टी को बहुमत का आंकड़ा मिल गया है. हालांकि अभी कई राउंड की गिनती बची हुई है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी करती है या फिर बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी. इस बीच सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है. पार्टी ने दावा किया था कि कांग्रेस दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली है. लेकिन, सारी ऐसा कुछ नहीं हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version