Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस का फैसला सही या आत्मघाती! दो विधानसभा चुनाव में नकार चुकी है जनता
Delhi Assembly Elections 2025 : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के इस फैसले को लेकर कार्यकर्ता दुविधा में हैं. जानें लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी पर कितनी प्रतिशत जनता ने जताया था भरोसा.
By Amitabh Kumar | November 30, 2024 10:46 AM
Delhi Assembly Elections 2025 : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले जो फैसला लिया है वो सही है, या आत्मघाती साबित होगा? यह सवाल कार्यकर्ताओं के मन में आ रहा है. यदि आप भी यही सोच रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा क्या फैसला ले लिया? तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल, पार्टी ने दिल्ली में चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी (आप) के साथ किसी भी गठबंधन से कांग्रेस ने इनकार किया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी चुनाव में सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मुख्यमंत्री पद को लेकर चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल द्वारा फैसला लिया जाएगा. आइए नजर डालते हैं कुछ डाटा पर
लोकसभा चुनाव 2024 में किसे कितना वोट मिला
लोकसभा चुनाव जो इसी साल हुए हैं. इस चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया. आइए इस चुनाव में पार्टियों के वोट प्रतिशत पर नजर डालते हैं.
पार्टी
वोट प्रतिशत
कांग्रेस
18.91 प्रतिशत
बीजेपी
54.35 प्रतिशत
आम आदमी पार्टी
24.17 प्रतिशत
इस लोकसभा चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी को सबसे कम वोट मिले. बीजेपी का वोट प्रतिशत सबसे अधिक रहा.
2020 विधानसभा चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी (आप) ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की. यह लगातार दूसरा चुनाव था जिसमें दिल्ली की जनता ने आप पर विश्वास जताया. बीजेपी को केवल 8 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस की झोली खाली रह गई.
2015 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर धमाल कर दिया था. इस साल बीजेपी को तीन सीट पर जीत मिली थी और कांग्रेस एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी.
साल 2020 में हुए विधानसभा का लेखा-जोखा
दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यों के चुनाव के लिए 8 फरवरी 2020 को चुनाव हुए थे.
दिल्ली में कुल मतदान 62.82% दर्ज किया गया.
अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला
चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) की इंट्री के बाद से दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता है.