स्वास्थ्य घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा में बवाल, CM रेखा गुप्ता ने AAP को घेरा

Delhi Assembly session: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर विधानसभा में बहस के दौरान स्वास्थ्य घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आप पार्टी को घेरते हुए जवाब मांगे, साथ ही तीखे सवाल भी किए.

By Neha Kumari | March 4, 2025 12:47 PM
an image

Delhi Assembly session: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को विधानसभा में बहस के दौरान आम आदमी पार्टी पर स्वास्थ्य घोटाले का आरोप लगाया है. सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के समय सत्ता में बैठी ‘आप’ सरकार ने नकली दवाएं खरीदीं और ज्यादा दामों पर मेडिकल उपकरण खरीद घोटाला किया.

रेखा गुप्ता का अरविंद केजरीवाल पर तंज

रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य पर घोटाले पर बहस हो रही है, लेकिन केजरीवाल कहां हैं? इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने सहयोगियों को आगे कर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्वास्थ्य घोटाले पर रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

  • कोरोना के समय आप सरकार ने नकली दवाई खरीदी.
  • 10 हजार कीमत वाली मशीनों को लाखों रुपये का बता कर खरीदा गया.
  • मात्र 10 रुपये वाले मास्क को 150 रुपये का कहकर खरीदा गया.
  • बड़े पैमाने पर मेडिकल उपकरण तो खरीदे गए पर कभी भी इस्तेमाल नहीं हुए.
  • मरीजों को खराब क्वालिटी की दवाइयां दी .

अस्पतालों का निर्माण पूरा क्यों नहीं हुआ? रेखा गुप्ता ने उठाया सवाल

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ज्वालापुरी और मादीपुर में बन रहे अस्पतालों पर भी सवाल उठाया. उनका कहना है कि जब दोनों जगहों पर अस्पताल बनाने के लिए आधा भुगतान कर दिया गया है, तो अभी तक अस्पताल क्यों नहीं बना है? इसके लिए अधिकारियों को जवाब देना चाहिए. उन्होंने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) को तीन महीने के अंदर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.

एक नई जांच समिति बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब से दिल्ली में हर प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही एक नई जांच समिति का भी गठन किया जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version