अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर
बीजेपी ने गांधीनगर सीट से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया है. शपथग्रहण के बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर पद का चुनाव होगा. इस बार विजेंदर गुप्ता को बीजेपी स्पीकर बनाएगी वहीं मोहन सिंह बिष्ट विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. सदन के विशेष सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के संबोधन से शुरू होगा फिर बारी-बारी से सभी विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा. 25 फरवरी को कैग की 14 रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने साफ किया है कि पिछली सरकारों को हिसाब देना होगा कि जनता का पैसा कहा लगाया गया है.
आतिशी होंगी सदन में नेता विपक्ष
आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष बनाया है. आतिशी दिल्ली की पूर्व सीएम रह चुकी हैं और इस बार कालका जी सीट से चुनाव भी जीतकर आई हैं. दिल्ली विधानसभा में इस बार दो महिलाओं के बीच बहस देखने को मिल सकता है. कल आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जहां आतिशी का नाम विपक्ष की नेता के तौर पर रखा गया. इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेता संदीप पाठक, संजीव झा सहित कई विधायक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें.. Delhi: क्या 2500 रुपए दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे? सीएम रेखा गुप्ता बोली खजाना खाली!
यह भी पढ़ें..CM Rekha on Atishi: सीएम रेखा गुप्ता का आतिशी पर जोरदार पलटवार, कहा- ‘हमारी सरकार है हमें काम करने दीजिए’