Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता पेश करेंगी बीजेपी सरकार का पहला बजट, 24 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत
Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से सत्र शुरू हो रहा है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सरकार का पहला बजट पेश करेंगी.
By Pritish Sahay | March 10, 2025 11:56 PM
Delhi Budget 2025: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार 25 मार्च को बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. बजट दिल्ली की सीएम और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र 24 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है. सत्र के दूसरे दिन यानी 25 मार्च को सीएम सह वित्त मंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी. विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भी प्रमुखता से शामिल कर सकती है.
एलजी के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 24 मार्च को एलजी के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. बजट सत्र के दौरान
24 मार्च को सरकार के कामकाज को स्वीकृति दी जाएगी.
25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी.
26 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा हो सकती है.
27 मार्च को बजट पर विचार और पारित करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
28 मार्च को बिल और प्रस्तावों पर चर्चा कर सकते हैं.
बीजेपी सरकार के लिए अहम में बजट
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदस्यों से कहा है कि वे सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. साथ ही सारी निर्धारित प्रक्रियाओं का भी पालन करें. यह बजट दिल्ली सरकार के लिए एक काफी अहम है. इस बजट में आने वाले साल के लिए वित्तीय योजनाओं और प्राथमिकताओं को तय किया जाएगा.
रेखा गुप्ता से मिले चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन
दिल्ली बजट को लेकर सोमवार को चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम गुप्ता को बजट पर अपना मांग पत्र सौंपा. बजट सत्र के ऐलान के बाद से लगातार दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता सरकार अलग-अलग व्यापारी संगठन समेत अन्य संगठनों के साथ मुलाकात कर रही है.