Delhi Cabinet Expansion: सीएम आतिशी ने किया कैबिनेट का विस्तार, रघुविंदर शोकीन बने मंत्री, दिल्ली एलजी ने दिलाई शपथ
Delhi Cabinet Expansion: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली की आतिशी सरकार ने कैबिनेट विस्तार किया है. सरकार ने नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक रघुविंदर शोकीन को मंत्री बनाया है. शोकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास पर मंत्री पद की शपथ दिलाई.
By Pritish Sahay | December 13, 2024 10:11 PM
Delhi Cabinet Expansion: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच में आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया है. नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आप विधायक रघुविंदर शोकीन ने मंत्री पद की शपथ ली है. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिलाई शपथ. शपथ ग्रहण के वक्त दिल्ली की सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं. शोकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं और इससे पहले वह दो बार पार्षद भी थे.
कौन हैं रघुविंदर शौकीन
रघुविंदर शौकीन आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वो नांगलोई जाट से विधायक हैं. वह साल 2020 में दूसरी बार विधायक बने थे.रघुविंदर शौकीन मनीष सिसोदिया के काफी करीब माने जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गहलोत के जाने से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए आप ने शोकीन को मंत्री बनाया है.
कैलाश गहलोत
रघुवेंद्र शौकीन को कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आतिशी कैबिनेट में शामिल किया गया है. रघुवेंद्र शौकीन दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत की कमी को पूरा करेंगे.
रघुविंदर शौकीन ने दिया केजरीवाल और सीएम आतिशी को धन्यवाद
इधर, मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद दिल्ली के मंत्री रघुविंदर शौकीन ने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सीएम आतिशी को यह मौका देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
#WATCH | Delhi minister Raghuvinder Shokeen says, "First of all, I sincerely thank Arvind Kejriwal, Manish Sisodia and Atishi for giving me this opportunity. I will live up to the responsibilities given to me…" pic.twitter.com/EePl84PPTk