Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में विभागों का बंटवारा, सीएम रेखा गुप्ता संभालेंगी वित्त, प्रवेश PWD, जानें किसके पास गया गृह मंत्रालय

Delhi Portfolios: दिल्ली में रेखा गुप्ता की अगुआई में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. सीएम का पदभार संभालते ही रेखा गुप्ता एक्शन में हैं. उन्होंने गुरुवार को ही विभागों का बंटवारा कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | February 20, 2025 9:19 PM
an image

Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विभागों का बंटवारा करते हुए खुद के पास वित्त मंत्रालय रखा है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को उन्होंने PWD का मंत्रालय दिया है. वहीं आशीष सूद को गृह मंत्रालय दिया गया है. कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कहा, “प्रवेश वर्मा पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और गुरुद्वारा चुनाव के प्रभारी होंगे.”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त के अलावा और कौन मंत्रालय संभालेंगी

कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता, योजना और अन्य विभागों का कार्यभार संभालूंगी, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं हैं.”

मंत्रीविभाग
मुख्यमंत्री रेखा गुप्तासामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता, योजना और अन्य विभागों का कार्यभार जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किया गया.
प्रवेश वर्मालोक निर्माण विभाग (PWD), विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी. 
आशीष सूदगृह, विद्युत, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा.
मनजिंदर सिंह सिरसाखाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग.
रविंद्र सिंह इंद्राजसमाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण और सहकारिता विभाग.
कपिल मिश्राकानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, डेवलपमेंट, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभाग.
पंकज कुमार सिंहस्वास्थ्य, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग.

कैबिनेट की पहली बैठक में दो प्रस्ताव पारित

कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पहली कैबिनेट बैठक में हमने दो एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें पारित किया – दिल्ली में 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू करना और विधानसभा की पहली बैठक में 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करना.”

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू, कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी

कैबिनेट की पहली बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है और कैग रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी.” मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार द्वारा 14 सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की गईं. सदन की पहली बैठक में वे रिपोर्ट पेश की जाएंगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version