खुलेगी रिपोर्ट बढ़ेगी कइयों की टेंशन… दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी CAG रिपोर्ट

Delhi CAG Report: दिल्ली विधानसभा में आज कैग की रिपोर्ट पेश की जा सकती हैं,

By Ayush Raj Dwivedi | February 25, 2025 9:13 AM
an image

Delhi CAG Report: दिल्ली के सियासी गलियारे में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. रेखा गुप्ता की सरकार आज सदन में कैग की रिपोर्ट पेश करेगी. सदन में आज हंगामे के आसार हैं. कैग की रिपोर्ट में आज कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

शीशमहल को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले CAG की रिपोर्ट में शीशमहल पर कई खुलासे हो सकते हैं. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सीएम आवास के नवीनीकरण में नियमों का भारी अनिमियता की गई है. इस रिपोर्ट में सीएम आवास की मरम्मत से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं. बताया गया है कि साल 2020 में 7.61 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे लेकिन अप्रैल 2022 तक इसमें 33.66 करोड़ लग चुके थे.

बीजेपी की ओर से पेश CAG रिपोर्ट के बड़े खुलासे

  • शराब नीति को लेकर पिछली सरकार के निर्णयों में कई महत्वपूर्ण खामियां सामने आईं, जो न केवल वित्तीय नुकसान का कारण बनीं, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी गंभीर गड़बड़ियां उत्पन्न हुईं.
  • जिन कंपनियों की शिकायतें थीं या जो घाटे में चल रही थीं, उन्हें भी लाइसेंस जारी किए गए, जो नीति की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है
  • सरकार ने कैबिनेट और एलजी से कई बड़े फैसलों की मंजूरी नहीं ली, जिससे प्रशासनिक अनिश्चितता पैदा हुई
  • शराब नीति में खामियों के कारण सरकार को ₹2,026 करोड़ का वित्तीय नुकसान हुआ
  • कोविड-19 के नाम पर ₹144 करोड़ की लाइसेंस फीस माफ कर दी गई
  • सरकार ने जो लाइसेंस वापस लिए, उन्हें फिर से टेंडर प्रक्रिया के जरिए आवंटित नहीं किया, जिससे ₹890 करोड़ का और नुकसान हुआ
  • जोनल लाइसेंस धारकों को छूट देने से ₹941 करोड़ का अतिरिक्त नुकसान हुआ, और सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि ठीक से न वसूलने के कारण ₹27 करोड़ का नुकसान हुआ

बीजेपी लगातार उठाते रही है तमाम मुद्दे

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने कैग (CAG) रिपोर्ट को जनता के सामने नहीं आने दिया था. बीजेपी का दावा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान, पार्टी लगातार सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करती रही, लेकिन इसे जानबूझकर छुपाने के लिए ऑडिट प्रक्रिया में जानबूझकर देरी की गई. बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, और पार्टी की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया था कि आम आदमी पार्टी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए रिपोर्ट को जारी करने में बाधा डाल रही थी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version