Delhi CM News : दिल्ली का सीएम कौन? बीजेपी में हलचल तेज, इस महिला विधायक का नाम सबसे आगे

Delhi CM News : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी है. दिल्ली के सीएम की रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. जानें और किनके नाम की है चर्चा.

By Amitabh Kumar | February 16, 2025 11:45 AM
an image

Delhi CM News : बीजेपी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुट गई है. इसके तहत पार्टी नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. पर्यवेक्षक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करने और उनके और 48 विधायकों के बीच मध्यस्थता करने के लिए बनाए जाएंगे. मामले से अवगत पार्टी पदाधिकारियों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने यह खबर प्रकाशित की है.

दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक भेजेगा. पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से बात करेंगे. इसके बाद फिर वे केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी बात पहुंचाएंगे. इन सबके बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा.”

सीएम पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस

दिल्ली में अभी तक सीएम पद की घोषणा न होने की चर्चा के बीच शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बीच अहम बैठक हुई. यह बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई. इसमें राष्ट्रीय महासचिव भी मौजूद थे. हालांकि, दिल्ली के सीएम पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि बीजेपी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है.

मुख्यमंत्री बनने के रेस में कौन-कौन?

सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि दिल्ली के सीएम रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है. वो एक महिला विधायक है. इनके अलावा आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और राजकुमार भाटिया पुराने पंजाबी चेहरे पार्टी में हैं. ब्राह्मण और संगठन के पुराने व्यक्ति में पवन शर्मा और सतीश उपाध्याय का नाम हैं. वहीं प्रवेश वर्मा जाट चेहरा हैं. विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट के स्पीकर के लिए चुने जा सकते हैं. इस बीच एक नाम शिखा राय का है, जो तीन बार से विधायक हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराया है.

48 सीटें जीती बीजेपी ने

सत्ता से 27 साल का वनवास खत्म करते हुए बीजेपी ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं. कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version