सिविल लाइंस या फिर कही और मिल सकता है बंगला
अब तक जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है उसमें दिल्ली के लोकनिर्माण विभाग ने कुछ बंगले को चुना है. जिसमें सिविल लाइंस इलाके में स्थित है वहीं कुछ लूटीयंस इलाके में है. दोनों ही इलाके दिल्ली के बड़े वीवीआईपी इलाकों में शामिल है. राष्ट्रपति से लेकर उपराज्यपाल का आवास भी इन्ही इलाके में आता है. की केंद्रीय मंत्रियों के इलाके भी इसी के अगल बगल हैं. सिविल लाइंस में ही पिछले सरकार के की मंत्रियों का आवास आवंटित किया गया था.
यह भी पढ़ें.. CM Rekha on Atishi: सीएम रेखा गुप्ता का आतिशी पर जोरदार पलटवार, कहा- ‘हमारी सरकार है हमें काम करने दीजिए’
पढ़ें यह खबरः CM Rekha on Atishi: सीएम रेखा गुप्ता का आतिशी पर जोरदार पलटवार, कहा- ‘हमारी सरकार है हमें काम करने दीजिए’
शीशमहल पर आक्रामक रही है बीजेपी
बीजेपी कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए शीश महल पर हुए खर्च को लेकर केजरीवाल पर लगातार हमलावर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना के दौर में केजरीवाल द्वारा शीश महल पर करोड़ों रुपये खर्च करने का मुद्दा उठा चुके है. बीजेपी के नेताओं ने की बार कहा है कि केजरीवाल ने की मुख्यमंत्री आवास बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया और नियमों को ताक पर रखकर लग्जरी घर का निर्माण किया.
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त