दिल्ली कोचिंग हादसा: एक्शन में LG वीके सक्सेना, मुख्य सचिव की अगुवाई में किया कमेटी का गठन, दिए खास निर्देश
Delhi Coaching Accident: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की, जो शहर में कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने और छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगी.
By Pritish Sahay | August 1, 2024 7:05 AM
Delhi Coaching Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक एक्टिव हो गया है. इस कड़ी में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 21 से अधिक कोचिंग संस्थानों के प्रबंधन,महासंघ, जीएनसीटीडी के वरिष्ठ अधिकारियों, वीसी डीडीए और छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में एलजी ने निर्देश दिया है कि मुख्य सचिव 5 सदस्यीय एक समिति का नेतृत्व करेंगे. इस कमेटी में छह कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. यह समिति सभी मानदंडों को पूरा करते हुए एक अनुकूल शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए विनियमन, मकान मालिकों द्वारा अत्यधिक किराये, आग की मंजूरी, नालों से गाद निकालने और छात्रों की अन्य तत्काल जरूरतों से संबंधित सभी मुद्दों को देखेगी. समिति कोचिंग संस्थानों को विभिन्न स्थानों से धीरे-धीरे एक सुनियोजित क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक कार्य योजना तैयार करेगी.
Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident। Delhi LG VK Saxena convened a meeting on 30th July with senior management of over 21 private coaching institutes, including their federation, senior officers of GNCTD, VC DDA and representatives of students.Delhi LG has directed that… pic.twitter.com/DQH9lN6Hgw
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव भारत सरकार की ओर से तैयार दिशा-निर्देशों के अनुसार कोचिंग संस्थानों और ट्यूशन कक्षाओं के लिए नियामक ढांचा तैयार करने के मामले पर विचार करेंगे. उप राज्यपाल ने पुलिस आयुक्त को छात्रों से अत्यधिक किराया वसूलने वाले संपत्ति मालिकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. अधिकारियों के मुताबिक उपराज्यपाल ने सभी कोचिंग संस्थानों और वहां पंजीकृत अभ्यार्थियों के लिए आधार-आधारित लॉग-इन क्रेडेंशियल के साथ एक पोर्टल बनाने के भी आदेश जारी किए हैं.
आतिशी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से कोचिंग विनियमन पर समिति के लिए 10 प्रतिनिधियों के नाम मांगे इधर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. आतिशी ने इस दौरान छात्रों से अपने 10 प्रतिनिधियों के नाम देने को कहा है. इन छात्रों को कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए एक कानून का मसौदा तैयार करने वाली समिति का हिस्सा बनाया जाएगा. बता दें, प्रदर्श स्थली पहुंचने पर छात्रों ने आतिशी का जमकर विरोध किया. छात्रों ने वापस जाओ के नारे लगाए और न्याय की मांग की. हालांकि बाद में आतिशी प्रदर्शनकारियों के साथ बैठीं और उन्हें उनके मुद्दों के समाधान के लिए सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर छात्रों से कहा कि जांच रिपोर्ट आने दीजिए. अगर हम जांच रिपोर्ट के बिना कार्रवाई करेंगे, तो जो दोषी हैं वे बच जाएंगे. आतिशी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के लिए सात दिन का समय दिया है. हम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident: At the protest site, Delhi Minister & AAP leader Atishi says, "Let the inquiry report come. If we take action without the inquiry report, those who are guilty will be saved. I have given (officials) seven days to make this report…We will… pic.twitter.com/jiQZQyAPWR
SUV चालक और बेसमेंट के सह मालिकों की जमानत याचिका खारिज इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत मामले में एसयूवी चालक और बेसमेंट के चार सह-मालिकों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने ड्राइवर मनुज कथूरिया और बेसमेंट के सह-मालिकों तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह को जमानत नहीं दी. बता दें, कथूरिया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एसयूवी को उस सड़क पर चलाया, जहां बारिश का पानी भरा हुआ था. इससे पानी का बहाव एक तरफ बढ़ गया और तीन मंजिला इमारत के गेट टूट गए और बेसमेंट जलमग्न हो गया. भाषा इनपुट से साभार