Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के पांच स्कूलों को बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल समेत 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं, धमकी मिलने के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गयी.
कौन भेज रहा है धमकी भरा ईमेल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं.
Delhi | Information was received regarding a bomb in Delhi Public School, Dwarka. Delhi Police, Bomb Disposal Squad and fire tenders have arrived on the spot. Search is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
मदर मैरी स्कूल को भी बम की धमकी
डीपीएस स्कूल के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी आज सुबह बम की धमकी भरा ईमेल मिला है. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया है. पुलिस पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच कर रही है. वहीं, एहतियात के तौर पर स्कूलों से छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्कूलों में बम रखे होने की धमकी को अफवाह बताया और लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
An email was received this morning at Mother Mary's School, East Delhi Mayur Vihar regarding a bomb threat. The school is being evacuated and a thorough checking of the school premises is being done: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
संस्कृति स्कूल को भी मिली धमकी
इधर, दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी आज यानी बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद पुलिस स्कूल आ गई है, पूरे स्कूल परिसर की सघन जांच की जा रही है.
Delhi | An email was received this morning at Sanskriti School regarding a bomb threat. A thorough checking of the school premises is being done. Further details awaited: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
मंगलवार को चाचा नेहरू अस्पताल को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को भी बम की धमकी लाला ईमेल मिला था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे अस्पताल परिसर की जांच कीच हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला था. जिसके बाद पुलिस ने बम की धमकी को अफवाह घोषित कर दिया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक अस्पताल कर्मी को सुबह के समय धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी.
पुलिस कर रही है जांच
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस के डीआइजी शिवहरि मीना ने कहा कि डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी. नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने कहा कि अभी तक हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
#WATCH | On bomb threat to several schools, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, "Information was received via email regarding a bomb threat at DPS Noida. Teams of Noida Police, fire tenders, and Bomb Disposal Squad are present at the spot. Students have been sent back home.… pic.twitter.com/W3hyE3Nc5L
— ANI (@ANI) May 1, 2024
दिल्ली एलजी ने मांगी रिपोर्ट
वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से बात की है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो.
अफवाह साबित होंगी सभी कॉल- अतुल गर्ग
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें स्कूलों में बम की धमकी के बारे में करीब 60 कॉल आईं. उन्होंने कहा कि फोन कॉल के बाद हमने तुरंत फायर टेंडर स्कूलों में भेजे. गर्ग ने कहा कि कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि कुछ भी नहीं मिला है और मुझे लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.
मंत्री आतिशी ने किया ट्वीट
वहीं, दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. छात्रों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने अभिभावकों और नागरिकों से नहीं घबराने की अपील की है.
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
Also Read: LPG Price: सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, बैंकों में पैसे से जुड़े नियम में भी बदलाव
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार