Delhi Election 2025: ‘पीएम मोदी से भी ज्यादा चालाक हैं अरविंद केजरीवाल’, यमुना के पानी पर राहुल गांधी ने बोला हमला
Delhi Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बादली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया.
By ArbindKumar Mishra | January 30, 2025 5:39 PM
Delhi Election 2025: बादली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “केजरीवाल जी, 5 साल पहले आप यमुना का पानी पीने की बात कर रहे थे, आज किसी ने मुझे बताया कि वह यमुना नदी की बोतलें लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. यह खोखलापन है.”
पीएम मोदी से भी ज्यादा झूठ बोलते हैं अरविंद केजरीवाल : राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- केजरीवाल झूठ बोलते रहते हैं, जिस तरह पीएम मोदी झूठ बोलते हैं, उसी तरह केजरीवाल भी झूठ बोलते हैं, उनमें ज्यादा अंतर नहीं है.” राहुल गांधी ने कहा- “केजरीवाल पीएम मोदी से भी ज्यादा चालाक हैं.”
अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की तरह दलित विरोधी : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ही दलित विरोधी हैं. उन्होंने कहा, “मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं कि जब केजरीवाल जी राजनीति में आए तो मैंने शुरुआत में इन्हें समझने की कोशिश की. मुझे समझ आया कि केजरीवाल भी नरेन्द्र मोदी की तरह एंटी रिजर्वेशन और एंटी दलित हैं. ये मोदी जी से थोड़ी ज्यादा परिष्कृत हैं.”